बीकानेर। शहर के वार्ड दस स्थित गोविन्द नगर में अवैध कब्जा हटवाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन किया। कलक्टर कार्यालय पहुंचे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया कि एक ओर तो नगर विकास न्यास की ओर से हर एक कॉलोनी में हाईटेंशन लाइनों के नीचे का आम रास्ता खाली छोडऩे की हिदायतें दे रखी है। वहीं दूसरी ओर गोविन्द नगर में प्लाट नं 108 के मालिक ने हाईटे ंशन लाईन के नीचे अनाधिकृत कब्जा कर रखा है। जिससे आम रास्ता बंद हो गया है। जब इसका विरोध किया गया तो प्लाट के मालिक झगड़े पर उतारू हो गया। लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर अनाधिकृत कब्जे को हटवाने की मांग की है।