बीकानेर। नौ दिन अपने ससुराल रहने के बाद आज जगन्नाथ जी वापस अपने घर लौट आए। घर लौटने पर लक्ष्मी जी ने बनावटी गुस्सा जरूर दिखाया लेकिन बाद में मुस्कान के साथ जगन्नाथ जी, बलभद्र जी और सुभद्रा का गृह प्रवेश हुआ। यह रस्म धनीनाथ गिरी मठ पांच मंदिर के सामने स्थित जगन्नाथ मंदिर में निभाई गई। इससे पहले रथयात्रा रतन बिहारी मंदिर से यहां पहुंची।बीकानेर में यह कहानी हर साल दोहराई जाती है, जिसमें जगन्नाथ जी का मौसी के घर जाने का कहकर ससुराल पहुंचने का प्रसंग है। जगन्नाथ मंदिर में जगन्नाथ जी, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की पुरानी मूर्तियां हैं, जिन्हें रथों पर आरूढ़ कर ले जाया जाता है। श्रद्धालु इन रथों को खींचते हैं। 9 दिन के बाद लौटे भगवान जगन्नाथ अपने स्थान बैंड बाजा के साथ पहुंचे