दोनों पक्षों ने दी थाने में शिकायत
जमीन के विवाद में एक को पेड़ से बांधा, पुलिस ने छुड़वाया
रीको औद्योगिक क्षेत्र में रेलवे अंडरपास के निकट गोशाला की जमीन से लगती भूमि का दो पक्षों में विवाद चल रहा है। मामले में एक जने का अपहरण कर उसे पेड़ से बांधकर मारपीट की गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे छुड़वाया। इस दौरान पुलिस को भी विरोध का भी सामना करना पड़ा। विवाद को लेकर दोनों पक्षों की तरफ थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विवाद के बाद मौके पर पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है।
मौके पर निर्माण देखने गया तो बंधक बनाया
काकोड़ा हाल चिड़ावा निवासी विनोद कुमार ने थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें उसने बताया कि अडूका सीमा पर रेलवे स्टेशन के पास उनकी जमीन है। दो-तीन दिन पहले रमेश गाडिय़ा, परसराम सूरजगढिय़ा व उनके सहयोगियों ने खेत से तारबंदी उखाड़ दी और सामान चुरा लिया। उन्होंने जमीन के गेट के सामने मकान और मंदिर का निर्माण शुरू करवा दिया। सोमवार सुबह करीब दस बजे रमेश गाडिय़ा, रामस्वरूप सैनी, राजू सैनी, हरफूल झाझडिय़ा, अमित झाझडिय़ा, विद्याधर, प्रकाश गुर्जर, दीपू, बिट्टू झाझडिय़ा, राधेश्याम, राजकुमार व 15-20 अन्य लोगों ने गेट पर निर्माण कार्य शुरू कर रखा था। वह वहां मंदिर बनवा रहे थे। मौके पर जाकर देखा तो उक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। गाड़ी की चाबी छीन ली और उसमें तोडफ़ोड़ की। बाद में उक्त लोगों ने मुय रोड से उसका अपहरण कर लिया और हरफूल झाझडिय़ा के घर ले जाकर पेड़ से बांध दिया। वहां उसके साथ मारपीट की, मोबाइल छीन लिया, घड़ी, सोने की चैन, चांदी का कड़ा, 25720 रुपए निकाल लिए। बाद में पुलिस ने उसे छुड़वाया।
बहन बेटियों के वीडियो बनाते हैं, धमकी देते है, इसलिए पकड़ा था
उधर, दूसरे पक्ष से अन्नू पत्नी राधेश्याम ने भी शिकायत दी है। इसमें बताया कि हीरवा रोड पर खेत में घर बना रखा है। जहां विनोद डैला चिड़ावा, सुमेर डांगी ओजटू व दो-तीन अन्य लोग खेत के आस-पास दीवार पर बैठे रहते हैं। उक्त लोग घर की बहन-बेटियों के वीडियो बनाते हैं। इसका उलाहना देने पर हरियाणा की गैंग से संपर्क होने का डर दिखाकर धमकी देते हैं। सोमवार को आरोपी विनोद व एक अन्य साथी गाड़ी से उनके खेत में आ गए। आरोपियों ने गाड़ी को जबरन घर में घुसा दिया तथा गाली-गलौज करने लगे। उक्त आरोपियों ने घर की युवती से भी बदतमीजी की। बाद में गोशाला के पास ग्रामीणों ने विनोद को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने राजू, विनोद व एक अन्य को शांतिभंग में गिरतार भी किया।
महिलाओं ने पुलिस की गाड़ी को रोका, विरोध जताया
एक जने को बंधक बनाए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक पुलिस विनोद समेत दूसरे पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले जा रही थी। इस दौरान दूसरे पक्ष की महिलाएं पुलिस की गाड़ी के आगे खड़ी हो गई। उनका कहना था कि पुलिस द्वारा पक्षपात किया जा रहा है। आरोपी विनोद व अन्य ने उनके घर में घुसकर बदतमीजी की। वहीं पुलिस घर के सदस्यों को ही लेकर जा रही है। इस बीच काफी देर तक गतिरोध चलता रहा। हालांकि देर रात तक पुलिस ने किसी के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज नहीं किया।
डीएसपी ने किया मौका मुआयना
दो पक्षों में चल रहे विवाद के बीच डीएसपी विकास धींधवाल भी मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने थानाधिकारी से विवादित जगह, मंदिर-मकान निर्माण स्थल, तारबंदी और सामान चोरी स्थल का जायजा लेकर मामले की जानकारी हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *