बीकानेर
प्रधानमंत्री से लेकर हर वर्ग के सेलिब्रिटी की उपस्थिति से देशभर में भले ही राधिका-अनंत अंबानी की भव्य शादी की धूम रही हो लेकिन सोमवार को बीकानेर में एक खास शादी को लेकर न केवल लोगों में चर्चा रही। वरन इसमें शामिल होने की होड़ सी मची रही। यह शादी है ऐसी दो अबोली युवतियों उषा और सोनाक्षी की थी जो बोल-सुन नहीं सकती। बाल सुधारगृह में बचपन और नारी निकेतन में युवावस्था गुजरी है। जो सोमवार रात परिणय सूत्र में बंधी। इनको आशीर्वाद देने न केवल भामाशाह शामिल हुए। बल्कि संभागीय आयुक्त वंदना, कलक्टर नम्रता,एसपी तेजस्वनी गौतम,स्वामी विमर्शानंद महाराज सहित अनेक अधिकारी इसके साक्षी बने। विभिन्न रस्मों के साथ उषा और सोनाक्षी ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच जोधपुर व हनुमानगढ़ से आएं अपने जीवनसाथी के साथ जीवन मरण की कसमें खाई। बीकानेर में हुई शादी अनूठी इसलिये हैं क्योंकि ये दोनों लड़कियां जन्म से अब तक कभी बोल नहीं पाई मतलब मूक-बधिर है। दोनों घर-परिवार की बजाय नारी निकेतन में आवासित है। नारी निकेतन की अधीक्षक डॉक्टर शारदा चौधरी ने शादी लायक उम्र समझ आंखों में उमड़ती प्रेम की भाषा पढ़ी। जिला कलेक्टर सहित विभाग के अधिकारियों को बताया।
बाइट,,,, रविंद्र कुमार व्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *