*जिले में अधिक उर्वरक खपत वाली 100 ग्राम पंचायतें चिन्हित, सर्वाधिक 20 बज्जू की*
*इन ग्राम पंचायतों में उर्वरकों के संतुलित उपयोग हेतु किसानों को किया जाएगा जागरूक*
*कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई धरती माता बचाओ अभियान की जिला स्तरीय समिति की बैठक*
*उर्वरकों की खपत कम करने व संतुलित उपयोग के लिए चलाएं विशेष अभियान- कलेक्टर*
*”सॉयल हेल्थ कार्ड की सिफारिशों के अनुरूप उर्वरकों के संतुलित उपयोग हेतु किसानों को करें प्रेरित”*
बीकानेर, 12 दिसंबर। धरती माता बचाओ अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों में उर्वरकों का उपयोग अधिक हो रहा है वहां के किसानों को चिन्हित कर उन्हें उर्वरकों के संतुलित उपयोग की जानकारी देना सुनिश्चित करें। साथ ही जिला कलेक्टर ने कहा कि सॉयल हेल्थ कार्ड की सिफारिशों के अनुसार उर्वरकों के संतुलित उपयोग हेतु किसानों को प्रेरित करें।
*अधिक उर्वरक खपत वाली 100 ग्राम पंचायतों में से 20 बज्जू की*
बैठक में संयुक्त निदेशक श्री मदन लाल ने बताया कि जिले में विगत वर्षों में अधिक उर्वरकों के खपत वाली 100 ग्राम पंचायतें को चिन्हित किया गया है। जिनमें बज्जू की सर्वाधिक 20, नोखा, श्री डूंगरगढ़ की 15-15, बीकानेर की 11, लूणकरणसर, छतरगढ़-पूगल, खाजूवाला की 10-10 और कोलायत की 09 ग्राम पंचायत शामिल है।
*उर्वरकों की खपत कम करने व संतुलित उपयोग के लिए चलाएं विशेष अभियान*
जिला कलेक्टर ने कहा कि उर्वरकों की खपत कम करने एवं संतुलित उपयोग हेतु जिले भर में विशेष अभियान चलाकर जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में कृषि गोष्ठियों का आयोजन कर किसानों को इसकी जानकारी दें। खरीफ एवं रबी फसल पूर्व ग्राम सभा की बैठक आयोजित कर कृषकों को सॉयल हेल्थ कार्ड की सिफारिशों के अनुसार सूक्ष्म पोषक तत्वों सहित उर्वरकों के संतुलित उपयोग हेतु जागरूक करें।
*ग्राम, उपखंड व जिला स्तर पर निगरानी समितियों का हो चुका गठन*
संयुक्त निदेशक श्री मदन लाल ने बताया कि धरती माता बचाओ अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच, उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी और जिला स्तर पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में निगरानी समितियों का गठन किया गया है। उर्वरकों के वितरण में निगरानी बाबत ग्राम, ब्लॉक व जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जा चुका है व जिला व ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जा चुकी है। अभियान को लेकर सहायक निदेशक श्री रामनिवास चौधरी ने पीपीटी के जरिए प्रेजेंटेशन दिया।
विदित है कि कृषकों को भूमि में उर्वरकों के संतुलित एवं विवेकपूर्ण उपयोग करने व अनुदानित उर्वरकों का औद्योगिक प्रयोग, राज्य से बाहर परिगमन रोकने के उद्देश्य से कृषकों को जागरूक करने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा धऱती माता बचाओ अभियान प्रारंभ किया गया है। बैठक में सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार श्री कैलाश सैनी, सीओ सिटी श्री अनुज डाल, केवीके बीकानेर के एसिस्सेट प्रो.डॉ सुशील कुमार, कृषि विभाग के सहायक निदेशक श्री रामनिवास चौधरी, समेत विभिन्न उर्वरकों कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
