राजकीय डूंगर महाविद्यालय में ‘उमंग’ का रंग छाया, सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतिभा सम्मान समारोह सफलतापूर्वक संपन्न
बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम “उमंग” बड़े उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. विश्वनाथ मेघवाल (विधायक, खाजूवाला), जेठानंद व्यास (विधायक, बीकानेर पश्चिम), बिहारी लाल बिश्नोई (प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा), भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, डॉ. राजेंद्र पुरोहित (प्राचार्य डूंगर महाविद्यालय), कुणाल (उपायुक्त BDA), भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ. विक्रम भादू और श्रवण गोदारा के आतिथ्य में हुआ।
रामरंग मंच पर पूरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने महाविद्यालय परिसर को उत्सव में बदल दिया। विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, नाटक और लोक-संस्कृति से भरपूर कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। इसी दौरान महाविद्यालय की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया।
विधायक जेठानंद व्यास ने कार्यक्रम में युवाओं को नशा मुक्ति का संकल्प लेने का संदेश दिया और कहा कि “युवा पीढ़ी ही भविष्य का आधार है, और नशा मुक्त समाज निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।”
विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने विद्यार्थियों को शिक्षा, अनुशासन और लक्ष्य निर्धारण का महत्व बताते हुए कहा कि कॉलेज जीवन व्यक्तित्व निर्माण की नींव है। छात्रों को अवसरों का भरपूर उपयोग कर सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए।
बिहारी लाल बिश्नोई ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “युवाओं की ऊर्जा और कौशल राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति है। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़कर युवा समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाएं।”
कार्यक्रम संयोजक राकेश गोदारा ने बताया कि ऐसा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर में पहली बार आयोजित किया गया है और विद्यार्थियों ने इसमें पूरे मनोयोग से भाग लिया।
टीम सदस्य भागीरथ गोदारा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में हरीश, नरेश, सौरव, भरत, मुख्तयार, रविन्द्र, दिनेश, अमित, अतुल, विक्रम, सुदामा सहित पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी की मेहनत से ‘उमंग’ को यादगार रूप मिला।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों को मंच देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *