पुरोहित चौथी बार बने बार अध्यक्ष,जाने कौन कब बना
बीकानेर। बीकानेर बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर अजय पुरोहित निर्वाचित घोषित हुए है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्धन्द्धी तेजकरण सिंह को 150 मतों से शिकस्त दी है। चुनाव संचालन समिति के एड अविनाश चन्द्र व्यास ने बताया कि 1999 मतों में से एड अजय पुरोहित को 999 मत प्राप्त हुए। जबकि तेजकरण सिंह को 849 मत मिले। वहीं अन्य दो प्रत्याशी सुखराम दावां को 82 तथा पहली बार चुनाव लड़ रही महिला प्रत्याशी को 69 मत हासिल हुए। व्यास ने बताया कि 2300 मतों में से 2003 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें से चार मत रद्द हो गये।

चौथी बार चुने गये अध्यक्ष
वरिष्ठ अधिवक्ता अजय पुरोहित का वकील रजिस्ट्रेशन साल 1981 का है और वे इससे पहले 1994,2009 और 2020 में 3 बार बार एसोसिएशन अध्यक्ष रह चुके हैं। इस बार वे चौथी बार निर्वाचित हुए है। सबसे ज्यादा अध्यक्ष के रूप में सबसे 8 बार जीतने का रिकॉर्ड रामकृष्ण दास गुप्ता के नाम है। वे पहली बार 1955-56 में अध्यक्ष बने और 2001 से 2003 तक लगातार तीन बार अध्यक्ष चुने गए। साल 2004 में अजयप्रकाश भटनागर,2005 में कुलदीप शर्मा,2007 में किशोर सिंह शेखावत और 2009 में अजय पुरोहित विजयी रहे। हाल के सालों में भी कई चेहरों ने बार की राजनीति में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।

सबसे ज्यादा अंतर से जीत का रिकॉर्ड
अब तक बार चुनाव में सबसे बड़े अंतर से जीत 268 वोटों से हुई,जब मुमताज अली भाटी ने दाऊलाल हर्ष को हराया था। पिछले 25 सालों में 8 वकील ऐसे रहे हैं जिन्होंने एक से अधिक बार अध्यक्ष पद जीता है।

नई टीम की प्राथमिकताएं
अध्यक्ष पद पर चुनाव जीतने के बाद तहलका न्यूज से बातचीत में पुरोहित ने कहा कि वैसे तो उनकी काफी प्राथमिकताएं है। लेकिन वंचित वकीलों को चैंबर अलॉटमेंट,शेड निर्माण,वाटर कूलर की स्थापना,छत्तरगढ़ का मामला बीकानेर लाना,हाईकोर्ट बेंच स्थापना,वकीलों की आवासीय कॉलोनी प्रमुख प्राथमिकताएं है।

ये है बार चुनाव के आंकड़े

कुल 2296 मतदाता वोट डाल सकेंगे
इनमें 400 से अधिक महिला वकील शामिल
ऑल इंडिया बार परीक्षा 2021 तक पास नहीं करने वाले 76 वकीलों के नाम लिस्ट से हटाए गए
रजिस्ट्रेशन रिन्यू नहीं कराने वाले 86 वकील भी वोट नहीं डाल सके
‘वन बार,वन वोटÓ डिक्लेरेशन नहीं देने वाले 131 वकील भी सूची से बाहर
पिछले चुनाव में 2073 मतदाता थे,जिनमें इस बार 223 की बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *