बीकानेर जिला मुख्यालय से निजी वाहनों का फिटनेस सेंटर बंद कर नोखा में खोलने के विरोध में आज तिपहिया वाहन चालक संघ ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। वाहन चालकों ने कहाकि परिवहन विभाग ने मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर नोखा में फिटनेस सेंटर बना रही है जो न्यायोचित नहीं है नोखा नेशनल हाईवे है जहां आए दिन एक्सीडेंट होते है।ऑटो चालकों को आर्थिक नुकसान के साथ जीवन भी खतरे में रहेगा। ऐसे में बीकानेर मे फिटनेस सेंटर होना चाहिए इस आदेश से वाहन चालकों मैं भारी रोष हैं।
