एंकर – केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज बीकानेर दौरे पर रहे जहां उन्होंने संसद सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याओ को मंत्री के सामने रखा। जिस पर मंत्री ने जल्द समस्याओ के समाधान की बात कही। प्रदेश के बजट को लेकर मंत्री मेघवाल ने कहा की राजस्थान सरकार ने बेहतरीन बजट पेश किय है। इसके लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को बधाई परीक्षित करता हु। उन्होंने कहा कि 23 जुलाई को केंद्र का बजट भी आ रहा है और केंद्र का बजट विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने वाला होगा। वहीं उन्होंने ईडी और सीबीआई के दुरूपयोग के आरोप को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई का सबसे ज्यादा दुरूपयोग कांग्रेस नहीं किया है। हमने तो उन्हें संसद में ईडी और सीबीआई के दुरूपयोग पर चर्चा के लिए कहा है लेकिन वो नोटिस ही नहीं दे रहे। अब जब सरकार भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई कर रही है तो कांग्रेस को परेशानी हो रही है।
बाइट- अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय कानून मंत्री।