बीकानेर
सुजानदेसर में सीवर लाइन धसने से बड़ा हादसा, बाल बाल बचा ट्रक ड्राइवर
भारी चोट के कारण लोगों की मदद से पहुंचाया गया पीबीएम अस्पताल
बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी बैठे आरयूआईडीपी के खिलाफ धरने पर
आरयूआईडीपी द्वारा डाली गई है सीवरेज लाइन
मेयर सुशीला कंवर भी लगातार कर रही खराब गुणवत्ता एवं अधूरे काम की शिकायत
आरयूआईडीपी को करना था 236 करोड़ की लागत से सीवरेज का कार्य
पहली बरसात में ही खुली आरयूआईडीपी के कारनामों की पोल
आरयूआईडीपी हस्तांतरण के नाम पर झाड़ रहा पल्ला जबकि निगम पहले ही निरस्त कर चुका है हस्तांतरण
विधायक जेठानंद ने भी उठाई थी मुख्यमंत्री से इस मामले की जांच की मांग
