बीकानेर में गुरुवार रात भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। घटना बीकानेर से 100 किमी दूर महाजन थाना क्षेत्र में हुई है। सभी मृतक कार में सवार थे। मरने वाले सभी लोग हरियाणा के डबवाली के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। इससे कार में सवार लोग चपेट में आ गए। कार से दो यात्री उछलकर सड़क पर गिर गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे में एक बच्ची घायल हो गई जिसने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।इस हादसे में हरियाणा के डबवाली का पूरा परिवार खत्म हो गया। मरने वालों में नीरज कुमार, सुनयना, नीरज के पिता शिव कुमार, मां आरती, बेटा डूबू, बेटी भूमिका शामिल है। घटना की सूचना के बाद कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी तेजस्विनी गौतम,सीईओ लूणकरणसर नरेंद्र पूनिया,एसएचओ कशयप सिंह भी मौके पर पहुचे।पुलिस ने गाड़ी के नम्बर के आधार पर जानकारी जुटाते हुए रिश्तेदारों से सम्पर्क किया है।
