भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मंदबुद्धि वाले बयान को लेकर यूथ कांग्रेस की ओर से कलक्टर कार्यालय के सामने सी पी जोशी का पुतला दहन किया। जिलाध्यक्ष भंवर कूकना की अगुवाई में गंगा थियेटर से कलक्टर कार्यालय तक जुलूस के रूप में पहुंचे यूथ कांग्रेस जनों ने जोशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।साथ ही जोशी को माफ़ी मांगने की बात कह्ते हुए माफी न मांगने पर आंदोलन की चेतावनी दी।गौरतलब रहे कि सी पी जोशी ने राहुल गांधी के हिंदुओं के हिंसक होने वाले बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा था कि वो मंदबुद्धि है, उनकी यह विकृत सोच है. मुझे लगता है कि यह उनकी विकृत सोच है, 1947 के बाद धर्म के रूप में बांटने का काम किया, अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक भी कांग्रेस ही लेकर आई है. जाति और धर्म के आधार पर अनेक ऐसे निर्णय थे जो कांग्रेस लेकर आई।