फलोदी
खेती की उपज के साथ बड़ा खिलवाड़
कृषि विभाग व पुलिस की संयुक कार्यवाई
नकली खाद के ट्रक सहित पूरे गोदाम को पुलिस ने किया जब्त
बाहर से नकली खाद मंगवाकर विभिन्न ब्रांडो के पैकेट्स व कट्टो में किया जाता था पैक
फलोदी के एका भाटिया सड़क मार्ग स्थित अवैध रूप से संचालित हो रहा था नकली खाद का कारोबार
फलोदी थानाधिकार रामेश्वर दयाल चौधरी मय जाब्ता व कृषि विभाग की संयुक्त कार्रवाई
