श्रीगंगानगर
सादुलशहर में चोरों और पुलिस के प्रति ग्रामीणो का गुस्सा अनकंट्रोल,
तीन अज्ञात चोरों को रेकी करना पड़ा मंहगा,
चोरों पर टूट पड़ी ग्रामीणो की आक्रोशित भीड़,
ग्रामीणो ने की चोरो की पिटाई और तोड़फोड़,
घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
चोरों की जमकर हुई धुनाई का विडियो वायरल,
ग्रामीणो ने चोरो की कार को पल्टा,की तोड़फोड़,
पुलिस के आने तक ग्रामीणों ने चोरों की जमकर पिटाई की,
पुलिस ने चोरों को ग्रामीणों से बचाकर ले गई थाने,
पुलिस के सामने चोरो को पिटते रहे ग्रामीण,
पुलिस की मौजूदगी में बेकाबू हुई भीड़,
