बीकानेर के वेटरनरी विश्वविद्यालय में नियम विरुद्ध की जा रही टीचिंग एसोसिएट की संविदा भर्ती को निरस्त करने की मांग को लेकर आज पूर्व में लगे टीचिंग एसोसिएट्स ने अपना विरोध प्रकट किया और रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौपा। टीचिंग एसोसिएट का आरोप है कि पिछले वर्ष 150 टीचिंग एसोसिएट को नियुक्ति मिली थी लेकिन इस बार इन पदों को आधे से भी काम कर दिया गया है जिससे संविदा पर काम करने वाले एसोसिएट्स पर बेरोजगारी का खतरा मंडराने लगा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में 300 से अधिक एसोसिएट प्रोफेसर के पद स्वीकृत है फिर भी 150 पदों पर संविदा पर टीचिंग एसोसिएट्स लगाए गए थे। उन्होंने मांग रखी है की इस भर्ती को रद्द करते हुए 150 पदों पर ही भर्ती की जाए।