एंकर इंट्रो-जयपुर के जयसिंह पुरा खोर की जेडीए
कॉलोनी में टोंक के युवक की संदिग्ध मौत को हत्या बताते हुए परिजनों ने कोतवाली थाने के पास जनाज़ा रख कर हंगामा किया… जनाज़े के साथ कोतवाली थाने के बाहर जुटी भारी भीड़ देख कोतवाली थाना पुलिस के भी अचानक हाथ पैर फूल गए…. शहर कोतवाल भंवर लाल वैष्णव सहित पुलिस ज़ाबते ने जनाज़ा रख हंगामा कर रहे लोगों से समझाइश की इसके बाद लोग जनाज़े को लेकर रवाना हो गए….मृतक युवक के टोंक के कोतवाली थाना इलाके के गड्डा पहाड़िया निवासी असलम बताया जा रहा है…मृतक युवक असलम के परिजनों का आरोप है की शहर के कालीपलटन निवासी युवती के साथ वो जयपुर घूमने गया था…जयपुर के जयसिंहपुरा स्थित जेडीए कॉलोनी में युवती के परिजनों ने मारपीट कर उसे छत से फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई…. मृतक के परिजनों ने कोतवाली थाना पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है…शहर कोतवाल भंवर लाल वैष्णव ने बताया की मृतक के परिजनों से समझाइश कर उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है…
