उदयपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय लुटेरी गैंग का किया पर्दाफाश,,, भारत में वारदात को अंजाम देकर चले जाते थे नेपाल
एंकर – उदयपुर पुलिस ने हालही में सुखेर थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले का खुलासा करते है तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गई आरोपियों में 2 आरोपी नेपाल के है और एक दिल्ली का है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस को मिल रहे इनपुट के आधार पर पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम, praygraj, और नेपाल भेजी। पुलिस को इनपुट मिला की साजिश को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी गुरु ग्राम में है। इस सुखेर था टीम ने इफको चौक पर घेराबंदी कर मुख्य आरोपी वीर बहादुर उर्फ बल बहादुर को गिरफ्तार किया। उसकी निशान देहि पर दो अन्य आरोपी हीरा सिंह बहादुर और अफजल पठान को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में सामने आया की गिरफ्तारी से पहले ये एक ओर लूट का प्लान कर रहे थे। लोग नेपाल से काम के लिए लड़कियों को भारत बुलाते थे उसके बाद वो ऐसे परिवार की तलाश में रहते जो पैसे वाला हो। और फिर उसके साथ वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की जो महिला इस वारदात में शामिल है उसका नाम करिश्मा नही बल्कि लक्ष्मी था। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल कार और नशीला पदार्थ भी जब्त किया है। एसपी योगेश गोयल ने बताया की वारदात में शामिल वीर बहादुर ने मेरठ में 7 करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। और पुलिस ने उस पर 5 लाख रूपये का इनाम भी रखा हुआ था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही। इनसे और भी लूट की वारदात के खुलासे होने की संभावना है। वही दूसरी ओर लक्ष्मी ऊर्फ करिश्मा और उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है
