हनुमानगढ़। नोहर के गांव दलपतपुरा में रिश्तों का हुआ कत्ल, देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या हनुमानगढ़ के नोहर से हैं जहां क्षेत्र के गांव दलपतपुरा में रिश्तों के कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक देवर ने अपनी भाभी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय कृष्णा देवी बीती रात अपने घर में अकेली सो रही थी। आधी रात के बाद उसका देवर बेगराज नशे में धूत होकर आया और सोई हुई भाभी पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। बताया जाता है कि कृष्णा की उपचार के दौरान मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। कृष्णा का पति अपनी बेटियों से मिलने उनके ससुराल गया हुआ था, इसी दरमियान छोटे भाई ने पीछे से उक्त वारदात को अंजाम दे दिया। थानाधिकारी ईश्वरानंद ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और नोहर के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि आरोपी बेगराज नशे में था और किसी वारदात को अंजाम देने की बात कह रहा था। पुलिस ने आरोपी की खोजबीन के लिए टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है।