प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर चलाए जा रहे एक पौधा माँ के नाम अभियान की कड़ी में आज पीबीएम नर्सिंग स्टाफ़ की ओर से अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया गया।इस मौके पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी ने शुरुआत करते हुए विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए। नर्सिंग अधिकारी ज्योति पूनिया ने कहा कि इस अभियान में हर एक नागरिक जुड़े और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाये ताकि प्रदेश में हरियाली हो।साथ ही हरियालो राजस्थान की परिकल्पना साकार हो।उन्होंने पेड़ लगाने के साथ उसके संरक्षण की भी बात कही।