बीकानेर
दुलमेरा गांव के खेत में बनी डिग्गी में डूबने से मां बेटे की मौत*
शनिवार रात लगभग 10:30 बजे खेत में बनी डिग्गी की मोटर को बारिश के पानी से बचाने के लिए मोटर को कवर से ढकने के लिए गई गीता देवी पैर फिसलने जाने से डिग्गी में डूब गई गीता देवी को बचाने उसका बेटा और पति भी डिग्गी में कूद गए।पति तो मोटर का पाइप पकड़ कर किनारे आ गया पर बेटा वापिस पानी से बाहर नही आ सका। जिस से मां बेटे दोनो की पानी में डूबने से मौत हो गई।
मृतक सुरनाना गांव के निवासी थे व दुलमेरा गांव की रोही में खेती करते थे।दोनो को आसपास के पड़ोसियों व खेत मालिक ने पानी से निकाल कर लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर लूणकरणसर पुलिस अस्पताल पहुंच कर शवों को मोर्चरी में रखवाया व घटना की जांच कर रही है।लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा मोर थाना अधिकारी गणेश बिश्नोई अस्पताल में मौके पर वहीं पर थे उन्होंने पोस्टमार्टम करवायाऔर परिजनों को सौप दिया बॉडी पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गोदारा फरसाराम जाखड़ सरपंच ओम गोदाराबड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पर आए हुए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *