नीमकाथाना
फॉर्च्यूनर ने सडक किनारे खडी कार और बाइक को मारी टक्कर
टक्कर तेज होने की वजह से कार व बाइक दुकान में घुसी
पुलिस ने दोनों गाड़ियों को किया जब्त
फॉर्च्यूनर गाड़ी के ड्राइवर को पुलिस ने लिया हिरासत में
निजामपुर मोड़ पर हुआ हादसा
खेतडी के निजामपुर मोड स्थित विवेकानन्द सर्किल पर तेज गति से आ रही एक कार ने सड़क किनारे पर खड़ी होंडा सिटी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि होडा सिटी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और पास में खड़ी बाइक को रौंदते हुए किराना की दुकान में घुस गई। हादसे के बाद कार दुकान में घुस जाने से किराना का सामान बिखर गया। गनीमत रही की हादसे के समय गाड़ी में कोई सवार नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। निजामपुर मोड़ चौकी प्रभारी राजवीर सिंह मौके पर पहुचकर दोनों गाडियों को जब्त कर चौकी में खडी करवा दी। वहीं फॉर्च्यूनर गाड़ी के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
