आज हरियाली तीज के उपलक्ष पर उद्यान शाखा नगर निगम बीकानेर टीम द्वारा एक पौधा मां के नाम लगाकर पौधारोपण किया गया
सुनील जावा सहायक उद्यान प्रभारी नगर निगम द्वारा बताया गया कि मानसून के मौसम को देखते हुए सभी को एक पौधा लगाना चाहिए आने वाले समय में हमें कहीं परेशानियों का सामना न करना पड़े
इस मौके पर उद्यान शाखा टीम के मोहन जावा, सुबाष बारासा,अनील गुजराती, फारूक बागवान , जीतू राम घारु,धर्मेन्द्र, हेमराज, बुधाराम, सरवन, आदि कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया
