कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कोष, एवं कार्यालय प्रत्येक संगठन के आधार तत्व होते हैं तथा सदस्यता, समस्या समाधान, संघर्ष की योजना सामाजिक सरोकार अनिवार्य कार्यक्रम होते हैं । इन तत्वों व कार्यक्रम के अभाव में संगठन की कल्पना साकार नहीं हो सकती है ।
ये विचार मंगलवार को जस्सुसर गेट स्थित पीएसडी सामुदायिक भवन में आयोजित उपभोक्ता आंदोलनकारियों की बैठक में भारतीय उपभोक्ता परिसंघ सीसीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश के व्यास ने व्यक्त किए ।
उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान विशेषकर दीन- हीन उपभोक्ताओं के कल्याण में उपभोक्ता संगठनों की अहम भूमिका है और इसके लिए उपभोक्ता संगठनों को आगे आना होगा ।
इस अवसर पर उपस्थित उपभोक्ता आंदोलनकारियों ने उपभोक्ता जनजागरण समिति – बीकानेर संगठन का गठन करते हुए संतोष पडिहार को अध्यक्ष, सत्यनारायण शर्मा को महासचिव एवं नरसिंह दास व्यास को मुख्य संरक्षक सर्वसम्मति से चुना गया ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष पडिहार ने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण कानून का व्यापक दायरा है। उपभोक्ता अपने अधिकारों के साथ – साथ कर्तव्यों का निर्वहन करें तभी उपभोक्ता संरक्षण कानून की सार्थकता होगी ।
संतोष ने बताया कि शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा जिसमें वरिष्ठ उपभोक्ता आंदोलनकारियों को जोड़ा जाएगा ।
बैठक को नवनिर्वाचित मुख्य संरक्षक नरसिंह दास व्यास, महासचिव सत्यनारायण शर्मा, सीसीआई के जिला उपाध्यक्ष भक्ति राम पांडे, बेबी स्वामी, जितेन्द्र स्वामी, धनसुख आचार्य ने भी संबोधित किया ।
