बूंदी – राजस्थान
बूंदी जिले में बारिश में मकान गिरने से
एक की मौत एक घायल
बूंदी, बूंदी जिले के उपखंड लाखेरी के गांव नाडी भावपुरा में बारिश के चलते एक मकान भरभरा कर गिर गया यह हादसा सवेरे हुआ जिसके मलबे में दो सगी बहनें दब गई। मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों बहनों को निकाला जिसमें शीतल 12 वर्ष की मृत्यु हो गई तथा दूसरी बहन भारती 13 वर्ष को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार कर कोटा रैफर किया। सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर घायल भारती का प्राथमिक उपचार कर कोटा रैफर किया तथा शीतल का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
