बाँसवाड़ा – राजस्थान
एसीबी की बड़ी कार्रवाई,
रिश्वत खोर महिला एलडीसी 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रेप।
बांसवाड़ा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में लंबे समय बाद एक और बड़ी सफलता मिली है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने घाटोल पंचायत समिति में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए महिला एलडीसी (लोअर डिवीजन क्लर्क) वर्षा सेठ को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। एसीबी के एएसपी ऋषिकेष मीणा ने कारवाई को अंजाम दिया हैं एसीबी एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि वर्षा सेठ ने गणेश नाम का कार्मिक ही पूर्व में घटोल पंचायत समिति में कार्यरत था जिसका ट्रांसफ़र कुशलगढ़ हो गया और गणेश का पीछले 6 माह की तनख़्वाह बकाया चल रही थी जिसको दिलवाने के एवज़ में एलडीसी वर्षा ने 40 हजार की माँग की थी।जिसकी शिकायत गणेश ने एसीबी टीम बांसवाड़ाको करी थी।शिकायत कि पुष्टि होने पर एसीबी की टीम ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए जाल बिछाया और वर्षा सेठ को 40 हजार की रिश्वत की रकम लेते हुए ट्रेप किया।