बाँसवाड़ा – राजस्थान
खमेरा थाने से महज 600मीटर की दूरी पर दिन दहाड़े लाखो रूपये और 12, तोला सोना चोरी
बांसवाड़ा जिले के खमेरा थानने से महज 600मीटर दूरी पर आज अज्ञात चोरो ने दिन दहाड़े लाखो की नगदी और 12, तोला सोना चोरी हो गया मामला घाटोल उपखंड के थाना क्षेत्र खमेरा का है जहां पुलिस थाने के पीछे महज 650 मीटर दूरी पर दिन दहाड़े चोरो ने एक सुने मकान में चोरी को अंजाम दिया । गुरुवार दोपहर करीब 12 बजेग्राम पंचायत उदाजी का गढ़ा के गुलाबपुरा में अम्बालाल पुत्र गौतम लाल बुनकर के घर को निशाना बनाते हुवे लगभग 12 तोले सोने सहित एक लाख पैतीस हजार रुपये पर हाथ साफ किया ।