एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में बीकानेर पुलिस लगातार एक्शन में है। अब कोटगेट पुलिस ने तीन आदतन चोरों सहित चोरी हुई मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता हासिल की है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा शहर ने बताया कि सीओ सिटी श्रवण दास व थानाधिकारी मनोज शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 24 मोटरसाइकिलें बरामद की है। वहीं तीन बदमाशों सूरजा राम सांसी,सुनील नायक,पूनम सांसी धर दबोचा है। इनमे से दो के खिलाफ अलग अलग थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं ।