बीकानेर। क्रांति दिवस पर जिला कांग्रेस सेवा दल के तत्वाधान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में अमर शहीदों की जय जयकार के साथ,कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद,राहुल गांधी जिंदाबाद,सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारों के साथ कोटगेट से रवाना होकर केईएम रोड,सादुल सिंह सर्किल होते हुए इंदिरा गांधी फाउण्टेन पहुंची। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी में शहादत देने वाले उन वीर शहीदों को कोटि-कोटि नमन जिनके बलिदान से आज हम सब आजाद भारत में सांस ले रहे हैं, लेकिन वर्तमान में देश में काबिज मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है। देश में भय, भूख और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। लोग आज अराजकता में जीने पर मजबूर हैं। देश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने जो प्रयास किए हैं वह तारीफ के काबिल है।देश में आजादी की नींव आज की दिन पड़ी थी और क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश एवं देश में तिरंगा रैली का आयोजन कर हमारे देश के सभी वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनका कोटि-कोटि वंदन करते हैं।