एंकर – बीकानेर राजस्थान फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक एम एल गर्ग में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व एवम बदले अंतराष्ट्रीय हालात के मद्देनजर अंतराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा का जायजा लिया। तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन आज बीकनेर मुख्यालय पर सैनिक सम्मेलन में जवानों को संबोधित किया। महानिरीक्षक एम एल गर्ग ने कहा कि सीमा की रक्षा के लिए जवान सदैव सजग है। वही उन्होंने कहा की बांग्लादेश की घटना के बाद से बीएसएफ अलर्ट है पश्चमी सीमा पर भी ज्याद अलर्ट किया गया है। सीमा पर ड्रोन के माध्यम से तस्करी को लेकर कहा की ड्रोन नया चैलेंज है लेकिन बीएसएफ ने फायर कर ड्रोन को गिराया है वही तकनीकी के माध्यम से भी काबू किया है। कई स्थानों पर एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाए है। वही उन्होंने जवानो और अधिकारियो में ड्यूटी के दौरन पारिवारिक करने से तनाव को दूर करने के लिए स्थानीय प्रशासन से बात कर दूर करने के साथ मिल्ट को डाइट में शामिल किया है और योग के माध्यम से भी तनाव दूर किया जा रहा है। इस दौरान अजय लूथरा ,डीआईजी बीकानेर सेक्टर,महेश चंद जाट,उप कमांडेंट सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
बाइट- एम एल गर्ग,महानिरीक्षक।