एक पेड़ माँ के नाम एक पेड़ राष्ट्र के नाम आज दिनांक 10अगस्त को मदरसा क़ासिम उलूम गजनेर रोड मे पौधारोपन कार्यक्रम मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, अल्पसख्यंक मामलात विभाग, जिला अनुदेशक संघ बीकानेर के सयुंक्त तत्वधान मे मदरसा क़ासिम उलूम गजनेर रोड मदरसा परिसर के अंदर पौधा रोपन किया गया. मदरसा के परिसर मे विभन्न तरह के पौधे लगाए गए एवं मदरसा की सचालन कमेटी, मदरसा टीचर एवं बच्चों ने संकल्प लिया की आज जिन पौधों का लगाया गया है हम उनकी पूरी देखभाल करेंगे.यह शपथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश क्षेत्रीय सयोंजक अयूब क़ायमखानी ने दिलवाई.इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग के किशन लाल जी चावरिया ने बच्चों को पेड़ पौधों से मिलने वाले लाभ के बारे मे बताया. मदरसा सचिव मोहम्मद खालिद ने पौधा रोपन कार्यक्रम राजस्थान सरकार की इस पहल को बहुत अच्छा कार्यक्रम बताया.इस शिक्षा अनुदेशक संघ बीकानेर के मंसूर अली, शहजाद अली, बरकत अली, कौशर जहाँ, मदीना सोलंकी, रईसुद्दीन, सहित अन्य लोग कार्यक्रम मे शामिल रहे. मदरसे के कारी साहब ने सभी का आभार व्यक्त किया.