कोटा करंट लगने से दूल्हे की मौत स्वीमिंग पूल के पास लोहे के पोल से लगा करंट आज हल्दी की रस्म की जा रही थी अदा शादी की खुशियां बदली मातम में होटल मैनाल रेजीडेंसी की है घटना। कोटा में आज एक शादी समारोह में शादी की खुशियां उसे वक्त काफूर हो गई जब दूल्हे की फेरों से कुछ घंटे पहले मौत हो गई। शहर के बूंदी रोड पर मेनाल रेजिडेंसी में शादी समारोह के दौरान हल्दी की रस्म हो रही थी इस दौरान स्विमिंग पूल के पास दूल्हा पहुंचा तो वहां लोहे के पोल में आ रहे करंट की चपेट में आ गया। दूल्हे के करंट लगा तो शादी समारोह में हड़कंप मच गया। दूल्हे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूल्हा कोटा के महावीर नगर के केशवपुरा क्षेत्र का रहने वाला था जो अपने परिवार के साथ शादी की रस्म मेनाल रेजिडेंसी में कर रहा था और इसी दौरान यह हादसा हो गया । हादसे में दूल्हे की मौत होने से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक सूरज सक्सैना आईआईटियन था और बेंगलुरु में कंपनी में जॉब करता था। सूरज की आज दोपहर में हल्दी की रस्म हुई और आज रात को ही फेरों की रस्म होने वाली थी लेकिन इससे पहले ही करंट लगने से दूल्हे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर नांता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली पुलिस के मुताबिक हादसे की बारीकी से जांच होगी ।