चोरों ने परचून की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी डीग 23 अप्रैल – शहर के मेले मैदान स्थित सब्जी मंडी के पास सोमवार की देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने परचून की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे लाखों रुपए के परचून का सामान व नगदी को लेकर रफूचक्कर हो गये। दुकानदार कैलाश प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं सुबह मंगलवार जब दुकान खोलने आया था।तब मेरी दुकान का ताला टूटा हुआ था।और दुकान में चोरी होने का पता चला। चोरी होने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।और चोरी की घटना की जानकारी ली। हैड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की सूचना मिली।इस दौरान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इधर दुकानदार ने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी कर ले जाने की तहरीर दी है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरु कर दी है। फोटो कैप्शन – चोरों ने परचून की दुकान में किया हाथ साफ