श्रीगंगानगर पदमपुर
शिक्षा का मंदिर हुआ फिर शर्मसार,
पदमपुर 54LNP में ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल के बाहर लगाया धरना ग्रामीणों ने लगाया स्कूल के एक अध्यापक पर बच्चियों के साथ
दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ का आरोप,
ग्रामीणों ने की अध्यापकों को निलंबित करने की मांग राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर तालाबंदी कर स्कूल के बाहर लगाए धरना, घमूडवाली पुलिस पहुंची मौके पर, शिक्षा विभाग के अधिकारी कर रहे ग्रामीणों के साथ वार्ता,
