जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर के तत्वाधान में विशेष योग्यजन बच्चों हेतु संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बधिर बीकानेर में किया गया। उक्त प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर, चुरू, हनुमानगढ व बीकानेर जिले के मध्य कुल 09 खेलो का आयोजन किया गया । जिसमें 02 समूह प्रतियोगिता व 07 एकल खेल का आयोजन किया गया। उक्त खेल में समूह प्रतियोगिता में कुल 04 टीमों में भाग लिया व एकल खेल में कुल 25 प्रतिभागी ने भाग लिया। समूह प्रतियोगिता व एकल प्रतियोगिता में मिलाकर कुल 43 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान रहें प्रतिभागी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समूह प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही टीम को 3000 रूप्ये नकद पुरूस्कार, द्वितीय स्थान टीम को 2500 रूप्ये नकद पुरूस्कार, टीम के सभी खिलाडियों को स्कूल बैंग, स्र्टीफिकेट व मेडल दिये गये इसी तरह एकल प्रतियोगिता में प्रथम विजेता प्रतिभागी को 2000 रूप्ये, द्वितीय विजेता प्रतिभागी को 1500 व तृतीय विजेता प्रतिभागी को 1500 रूप्ये व स्कूल बैंग, स्र्टीफिकेट व मेडल दिये गये।
