जोधपुर / देचू
पुलिस कस्टडी में बीती रात युवक ने किया सुसाइड ? बलात्कार के मामले में पूछताछ लिया थाने लाया गया था युवक
राजस्थान के फलोदी जिले के देचू पुलिस थाने में एक मामले पूछताछ के लिए थाने लाये गए युवक ने अपने रुमाल से पुलिस थाने में फांसी लगा ली है। जबकि मृतक के परिजन पुलिस कस्टडी में मौत का आरोप लगा रहे हैं। इसको लेकर मृतक के परिजन का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। मौके पर पुलिस के अधिकारी सहित तहसीलदार मौजूद हैं। शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
बता दे की फलोदी जिले के देचू पुलिस थाने में गुरुवार देर रात एक युवक ने पुलिस कस्टडी के दौरान थाने में फांसी लगा ली थी। इस दौरान रात को ड्यूटी पर डीईओ हेड कांस्टेबल भागीरथ राम थे। बताया जा रहा हैकि उन्हें इस घटना की भनक तक नहीं लगी अगले दिन सुबह होने पर जब पुलिसकर्मी युवक को देखने पहुंचे तो युवक की बॉडी फंदे पर लटकी हुई मिली उसने अपने रुमाल का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। आनन फानन में हॉस्पिटल से डॉक्टर को बुलाकर उसकी जांच करवाई गई। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूत्रों से मिली जानकाzरी में सामने आया है कि बलात्कार की एक मामले में देचू पुलिस पूछताछ के लिए युवक को लेकर थाने आई थी। इस दौरान उस युवक को हवालात में रखने की बजाय पुलिस ने एक कमरे में बिठाया था। पुलिस का कहना है कि कमरे में ही उस युवक ने अपने रुमाल से फांसी लगा ली थी। वही मृतक युवक के परिजन पुलिस के इस जवाब से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे है। उनका कहना है कि पुलिस ने उनके बेटे कस्टडी के दौरान मारा है। उसकी मौत को सुसाइड दिखाने की कोशिश की जा रही है। ताकि आरोपी कानून के शिकंजे से बचाया जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *