अजमेर / किशनगढ
डंपर पर गिरी दीवार, डंपर की केबिन में फंसे चालक और खलासी, गम्भीर घायल अवस्था में चालक को निकाला बाहर, खलासी हुआ मामूली चोटिल, गार्डन की दीवार डंपर पर गिरने से केबिन पूरी तरह पिचकी, गांधीनगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर, मौके पर पहुंची दो क्रेन, दो जेसीबी ने बड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे व्यक्ति को घायल अवस्था मे निकाला बाहर, किशनगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र खुशी कॉलोनी स्थित गार्डन की घटना, हादसे में घायल को पहुंचाया राजकीय जिला अस्पताल, बजरी खाली कर लौट रहा था डंपर इसी दौरान डंपर का डाला फंसा दीवार में, भरभरा कर गिरी थी दीवार, गांधीनगर थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच
