मदन दिलावर ने कहा कि विगत कांग्रेस सरकार ने शिक्षा का बंटाधार किया है। न बिल्डिंग थी और शिक्षक स्कूलें खोल दी। पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के बावजूद भी स्कूलें खोल देने से विद्यार्थियों को नुकसान हुआ। ऐसा ही महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर किये। डोटासरा द्वारा शिक्षा मंत्री को नमूना कहने पर पलटवार करते हुए कहा कि बड़ी राशि लेकर पेपर आउट करवाएं,आतंकवादियों को सम्मान के नाम से बुलाएं ऐसे नमूने हम नहीं बनेंगे। हम मिशाल पेश करने वाले नमूने बनेंगे। शिक्षकों के स्थान्तरण पर पूछे प्रश्न को दिलावर टाल गये। साथ ही शिक्षा में धर्म पर जबाब देते हुए कहा कि स्कूल समय के अलावा शिक्षक अपनी धार्मिक गतिविधियां करें कोई आपति नहीं। लेकिन सभी अपने धर्म को अपनाएं यानि शिक्षक धर्म होने का पालना निभाएं।
