रैणी (अलवर)।
रैणी क्षेत्र के नसिया तिराहे पर स्थित निजी क्लीनिक में गत शुक्रवार को 14 वर्षीय मासूम बच्चे के इलाज से हुई मौत के बाद चिकित्सा विभाग ने शुक्रवार को दवा, उपकरण आदि जब्त कर निजी क्लीनिक को सीज करने की कार्यवाही की। वही रैणी सीएचसी प्रभारी ने अवैध क्लीनिक एवं चार लैबो के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज करवाया है।बीसीएमओ डॉ. रामस्वरूप मीना ने बताया कि नसिया चौराहा स्थित निजी क्लीनिक द्वारा एक चौदह माह के बच्चे को इंजेक्शन लगाया था। जिसके कुछ समय बाद वह मर गया। घटना की जानकारी पर रैणी बीसीएमएचओ द्वारा चार सदस्यीय दल से बच्चे के मरने की घटना की जांच करवाई, जांच के दौरान परिजनों ने कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल पर गलत इलाज का आरोप लगाया। जांच रिपोर्ट के बाद रैणी बीसीएमएचओ डॉक्टर आर एस मीणा द्वारा रैणी तहसीलदार के साथ मिलकर निजी क्लीनिक के सामान को सीज कर थाने को सुपुर्द किया। इस दौरान ड्रग्स इंस्पेक्टर विष्णु शर्मा, डॉ. दीपक शर्मा, घनश्याम शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। वही लैबो की सीज की कार्यवाही भी की जाएगी।
बाइट- डॉ. रामस्वरूप मीना, बीसीएमओ, रैणी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *