बीकानेर। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शीघ्र लिपिक व निजी सहायक ग्रेड -सैकेंड संयुक्त भर्ती परीक्षा -2024 का आयोजन शनिवार को किया हुआ। दो पारियों में आयोजित इस परीक्षा के लिये बीकानेर में पंजीकृत 29168 अभ्यर्थियों के लिए 45 परीक्षा केंद्र गठित किए गए। अभ्यार्थी संबंधित परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पूर्व पहुंचे। जिनकी तलाशी के उपरांत निर्धारित समय पर विद्यार्थियों का केंद्र में प्रवेश दिया गया। बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले संबंधित केंद्र के प्रवेश द्वार बंद कर दिए गये।पहली पारी में परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पारी में दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा के सफल संचालन के लिए बीकानेर में 9 फ्लाइंग दल भी गठित किए गए। परीक्षा केन्द्रों के बाहर अभ्यार्थियों व उनके साथ आएं परिजनों की खासी भीड़ जुटी हुई थी। किसी प्रकार की नकल न हो। इसके लिये भी खासे इंतजाम किये गये।
