बीकानेर में आज कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अध्यापक भर्ती 2022 लेवल 2 में विभिन्न विषयों कीउत्तर कुंजी रिवाईज करने और पुनः परिणाम आने पर चयनित शिक्षकों को अपने पद से हटाने का खतरे को देखते हुए चयनित अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्श किया अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी पीडा को समझ कर अध्यापक भर्ती 2012 की तरह वर्तमान की अध्यापक भर्ती 2022 में भी हमारी सेवा को सुरक्षित रखें एवं नये चयनित शिक्षको को भी नियुक्ति दे, साथ ही वर्तमान में कार्य कर रहे हम चयनित शिक्षकों (सरकारी सेवा) पर कोई नकारात्मक असर न पडे ऐसा कार्य किया जाए।
