इनडोर ऑडिटोरियम भवन, वेटरनरी विश्वविद्यालय, राजुवास, बीकानेर में 70 वे वन्य प्राणी सप्ताह 2024 के समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पशुपालन विभाग से डॉ.राजेश हर्ष,डॉ. गजेन्द्र सिहं राजपुरोहित,डॉ. मनाली जैन,डॉ. पुष्पेन्द्र रंगा एवं उप वन संरक्षक वन्यजीव बीकानेर श्री संदीप कुमार छलानी की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक क्षेत्रीय वन अधिकारी मुकेश कुमार सौकरिया रहे। इस अवसर पर वन्यजीव सप्ताह के तहत सप्ताह भर में विद्यार्थियों हेतु आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मातृ सेवा सदन डी एस वी बालिका माध्यमिक विद्यालय,गीता चिल्ड्रेन से. स्कूल,न्यू सेन्ट पोल सै. स्कूल, नेहरु मेमोरियल सै. स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक भी उपस्थित रहे। उप वन संरक्षक वन्यजीव बीकानेर का समस्त स्टॉफ, डॉ. करण पुरोहित, पशुधन सहायक, क्षेत्रीय वन अधिकारी, मुकेश कुमार सौंकरिया आदि उपस्थित रहे। श्री संदीप कुमार छलानी उप वन संरक्षक वन्यजीव बीकानेर ने बताया कि वन्यप्राणी सप्ताह मनाने की सार्थकता इसी में है कि हम वन्य प्राणियों के महत्व को समझें, अधिक से अधिक पेड़ लगाये व इनका संरक्षण करे। स्टाफ, विद्यार्थियों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *