श्री गंगानगर
नगर परिषद द्वारा अंकुर मिगलानी
के होटल पर सीज की कार्यवाही
श्री गंगनगर नगर परिषद आयुक्त के आदेशों पर केदार चौक के पास अंकुर मिगलानी के निर्माणाधीन भवन को सीज कर दिया गया। नगर परिषद द्वारा करीब दो दर्जन होटल संचालकों को दस्तावेज उपलब्ध करवाने के लिए नोटिस दिए गए थे। इसके लिए दो दिन का समय दिया गया था। इसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर मिगलानी का होटल भी शामिल था पुलिस जाब्ते के साथ नगर परिषद द्वारा इस निर्माणाधीन भवन केा सीज कर दिया गया। इस दौरान मौके पर अंकुर मिगलानी सहित कांग्रेसी एकत्र हो गए, वहीं आस-पास से लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। भवन की दीवार पर नगर परिषद द्वारा कार्यालय आदेश चिपका कर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि संबंधित द्वारा बिना स्वीकृति एवं अवैध निर्माण के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं प्रस्तुत किया गया है इसलिए भवन सीज करने की कार्यवाही की गई है। उक्त भवन पर किसी भी प्रकार का निर्माण व अन्य कोई गतिविधि नहीं की जा सकेगी। यदि ऐसा होता है तो संबंधित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं अंकुर मिगलानी ने कहा कि नए भवन का निर्माण नहीं किया जा रहा है, बल्कि यह सालों पुरानी कन्स्ट्रक्शन है, इसे रेनोवेट किया जा रहा है
