फलोदी राजस्थान
ऑपरेशन ”फायरवॉल” के तहत फलोदी पुलिस की दूसरी बड़ी कार्यवाही।
ऑनलाईन फ्रॉड के बड़े स्कैम का खुलासा, यू.पी. व बिहार के पांच युवक गिरफ्तार।
ऑनलाईन गैमिंग ऐप्प के माध्यम से करोड़ों की धोखाधड़ी।
आरोपीयों की डायरियों में मिला एक करोड़ से अधिक का हिसाब।
जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी पूजा अवाना ने बताया कि ऑनलाईन फ्रॉड के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ”फायरवॉल” के तहत दिनांक 09-10 अक्टूम्बर की रात्रि में थाना फलोदी व जिला स्पेशल टीम फलोदी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ फलोदी शहर में स्थित एक मकान पर दबिश देकर ऑनलाईन गैमिंग ऐप्प के माध्यम से फ्रॉड करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। युवकों के कब्जे से 25 मोबाईल फोन, 5 लेपटॉप, 7 आधार कार्ड, 24 ऐटीएम कार्ड, 1 चैकबुक, 29 बैक खातों की डायरियां, 1 इंटरनेट मॉडेम, 1 डायरी, 6 नोट बुक, 1 मोटरसाईकिल व कुल 33 मोबाईल सिम कार्ड जब्त किये गये है। युवकों के पास में मिले लेनदेन के विवरण के अनुसार विभिन्न बैंकों के 60 खातों को फ्रीज करने की कार्यवाही की जा रही है। जिनमें फ्रॉड के करोड़ों रूपये के लेनदेन होने का अनुमान है।
