मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु अक्षय पात्र के वाहनों का आज सीईओ सोहन लाल जी आई ए एस सी डी ई ओ महेन्द्र शर्मा और ADO सुनिल जी बोड़ा द्वारा हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया गया इस अवसर पर ज़िले की प्राइवेट स्कूल के प्रतिनिधि रहे उपस्थित रहे।मैनेजर चम्पा राम, स्वीप के गोपाल जोशी ,संजय कराना, मनोज रावत, अश्विनी कुमार, सतपाल, अमित कुमार, गुरप्रित, गिरी राज उपस्थित रहे