आर्मेनिया में आयोजित यूरेशिया कूडो इंटरनेशनल कप टूर्नामेंट में भारत की ओर से खेलते हुए बीकानेर के चिरंजीव तिवाड़ी ने रजत पदक जीता है। आज उसके यहां बीकानेर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त स्वागत किया गया। कोच प्रीतम सेन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर चिरंजीव को मालाएं पहनाकर स्वागत किया। विप्र फाऊंडेशन के जिलाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में विप्र समाज के लोगों ने ढोल बजाकर खुशी प्रकट की। कोच प्रीतम सेन ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 17 देशों ने भाग लिया और भारत की ओर से 24 प्रतिभागी मैदान में उतरे जिन्होंने कुल 13 पदक जीते।
बाइट — चिरंजीव तिवाड़ी, खिलाड़ी
