सिरोही पुलिस ने सात करोड़ 7 करोड़ 2 लाख 99 हजार रूपये जब्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
सिरोही। सिरोही पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। एक कार के द्वारा करोड़ो रूपये हेराफेरी करते दो आरोपी आबूरोड़ के रीको थाना पुलिस के हत्थे चढ़े है। पूरी कार्रवाई देर शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग (NH -27) के मावल पुलिस चौकी पर हुई है। यह कार चालक दिल्ली से आ रहें थे और गुजरात के तरफ जा रहें थे। पुलिस ने कार जब्त करके दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है। रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया की एक कार से रूपयों की हेराफेरी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। और कब्जे से 7 करोड़ 2 लाख 99 हजार रूपये जब्त किये है। रकम इतनी बड़ी थी पुलिस को गिनने के लिए बैंक से नोट गिनने के लिये मशीने मंगवानी पड़ी। बताया जा रहा है की यह रकम दिल्ली से गुजरात ले जाई जा रही थी। जो हवाला की रकम है होने का अनुमान है। लेकिन राजस्थान के अंतिम पुलिस थाने की चौकी पर हवाला करोबारियों के हौसले पस्त हो गये ओर पुलिस के शिकन्जे में आ गये। आबूरोड़ के गुजरात बॉर्डर पर मावल चौकी पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। ज़ब गाड़ी रुकवा करके चेक किया गया तो इतनी बड़ी रकम देखकर पुलिस भी एकदम दंग रह गई कार चालक से पूछताछ की तो क़ोई संतोषजनक जवाब उनके द्वारा नहीं दिया गया। फिर पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपियों को भी हिरासत में ले लेकर गिरफ्तार कर दिया है। फिलहाल पूरे मामले की अग्रिम जांच पड़ताल जारी है।
इनको पुलिस ने किया गिरफ्तार
संजय रावल उम्र (31) पुत्र राजु भाई निवासी रावडापुरा पुलिस थाना विसनगर जिला मेहसाणा गुजरात और दूसरा आरोपी दाउद सिंधी उम्र (42) पुत्र सुलेमान भाई मुसलमान निवासी गोराढ़ पुलिस थाना व तालुका मेहसाणा गुजरात को गिरफ्तार किया गया है
