बीकनेर के नोखा उपखंड पर आज दो स्थानों पर आगजनी की घटनाए हुई। सलुंडीया गांव की रहवासी ढाणी में अचानक आग लगने से ढाणी में रखा अनाज, कपड़े, जेवरात और नगदी जलकर राख हो गए। आग की चपेट में आने से गाय भी घायल हो गई। वही रातडिया धोरा गौशाला में आग लगने से सैकड़ो क्विंटल चारा जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर कड़ी मशक्त से काबू पाया। अच्छी बात यह रही की इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।
