शिव शक्ति साधना गीत की प्रेरणा एवं सहयोग से
बीकानेर में शुरू होगी ‘जलोटा एकेडमी ऑफ स्पिरिचुअल
म्यूजिक’ अकादमी
– आध्यात्मिक संगीत का मिलेगा ऑनलाईन-ऑफलाईन प्रशिक्षण
बीकानेर, 16 दिसम्बर। पद्मश्री से सम्मानित भजन सम्राट श्री अनूप जलोटा शिव शक्ति साधना पीठ की प्रेरणा एवं सहयोग से बीकानेर में ‘जलोटा एकेडमी ऑफ स्पिरिचुअल म्यूजिक’ अकादमी खोलेंगे। जिसमें वैश्विक स्तर पर गायन के लिए आध्यात्मिक एवं सनातनी गायकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह बात मंगलवार को नत्थूसर गेट स्थित शिवशक्ति साधना पीठ में श्री अनूप जलोटा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि बीकानेर शहर का जुड़ाव संगीत से सदैव रहा है. यहां के कलाकारों ने न केवल बॉलीवड में बल्कि विश्व स्तर पर कौशल गायन से अपनी पहचान स्थापित की है। श्री जलोटा ने बताया कि इस अकादमी का उददेश्य युवा पीढी को आध्यात्मिक और शास्त्रीय संगीत की शिक्षा देकर उन्हें के भारत के मूल संगीत से जोड़ना है। यह अकादमी आध्यात्मिक विकास अनुशासन तथा भारतीय संस्कृति के संरक्षण पर विशेष ध्यान देती है और युवा पीढ़ी तक इन मूल्यों को पहुंचाने का कार्य करती है। श्री जलोटा ने बताया कि वर्तमान में इस अकादमी की शाखा लखनऊ, कानपुर, भोपाल जैसे शहरों में है। यहां प्रशिक्षणार्थियों को ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनों माध्यमों से आध्यात्मिक रचनाओं, शास्त्रीय संगीत की सूक्ष्मताओं और स्वर प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया जाता है। बीकानेर में इस अकादमी की स्थापना से यहां संगीत सीखने में रूचि रखने वाले लोगों को एक मंच उपलब्ध हो सकेगा, जहां पर वे अपनी स्वर विद्या को और अधिक निखार पायेंगे। उन्होंने फिल्मी संगीत के धुनों पर गाये जाने वाले भजनों की आलोचना करते हुए कहा कि पारंपरिक भजनों को संरक्षण देना समाज के प्रति हमारा उत्तरदायित्व है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में स्थापित होने वाली इस अकादमी के प्रबंधन का कार्य शिव शक्ति साधना पीठ द्वारा किया जायेगा एवं संचालन का कार्य श्री अनूप जलोटा स्वयं देखेंगे। इस अवसर पर शिव शक्ति साधना पीठ के प्रदीप किराडू ने बताया कि बीकानेर के लोगों के लिए खासकर संगीत प्रेमियों के लिए यह सौभाग्य का विषय है कि सुप्रसिद्ध भजन सम्राट श्री अनूप जलोटा इस अकादमी की शाखा को बीकानेर में प्रारंभ करने जा रहे है। इससे यहां की प्रतिभाओं को अपने गायन का कौशल देश-दुनिया में दिखाने का अवसर मिलेगा।
अनूप जलोटा ने की भैरव जी की पूजा
नत्थूसर गेट स्थित शिव शक्ति साधना पीठ में मंगलवार को श्री अनूप जलोटा ने भैरव जी की विशेष पूजा अर्चना की। पंडित प्रदीप किराडू के सानिध्य में मंत्रोच्चार के शास्त्रार्थ विधि से भैरव जी का तेल से अभिषेषक कर विशेष श्रृंगार किया गया। इस मौके पर पंडित प्रदीप किराडू ने श्री अनूप जलोटा का शॉल ओढाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर श्री मदन गोपाल व्यास, श्री विरेन्द्र किराडू, डॉ. श्रीमती सुरूचि मोहता, श्री संगम उपाध्याय, श्री कमल कोठारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।
