राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत बीकानेर का दो दिवसीय 62 वां जिला शैक्षिक सम्मेलन राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रारंभ हुआ। प्रथम दिन उद्घाटन सत्र की शुरूआत विधा की देवी माँ सरस्वती के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र भाटी ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया
मुख्य अतिथि कामरेड गिरधारीलाल महिया पूर्व विधायक डूंगरगढ़ ने कहाँ की शैक्षिक हितों के लिये धरातल पर संघर्ष करने वाला एक मात्र संगठन राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत है
विशिष्ट अतिथि महेंद्र कुमार शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर ने बताया कि उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहाँ की शिक्षकों को सैदव अपने कार्यस्थल पर पूर्ण ईमानदार के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए
मुख्य वक्ता जगदीश यादव NMOPS प्रदेश महासचिव ने सदन को सम्बोधित करते हुए NPS एवं UPS को कर्मचारियों के लिये घातक बताया और वर्तमान सरकार से आह्वान किया कि
राज्य कर्मचारियों के लिये पूर्व सरकार द्वारा बहाल की गई पुरानी (OPS) पेंशन को यथावत रखा जाए
संगठन के प्रदेश मंत्री ने श्रवण पुरोहित ने शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी के शैक्षिक सामंजस्य से समाज के वैचारिक उत्थान के विषय मे सदन के समक्ष स्वयं के विचार रखे।
संगठन के सोहनलाल गोदारा ,संजय पुरोहित, कोजाराम सियाग, पृथ्वीराज लेघा, प्रधानाचार्य शारदा पहाड़िया ने भी सदन सम्बोधित किया
जिला मंत्री महेन्द्र भंवरिया ने सम्मेलन में उपस्थित शिक्षकों को धन्यवाद दिया
कार्यक्रम संचालन रतिराम सारण ने किया
