बाड़मेर
पुलिस ने दीपावली से पहले बड़ा धमाका करते हुए बाड़मेर में लंबे समय से सक्रिय दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना सहित चार चोरों की गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में चोरी की मोटरसाइकल बरामद की हैं,पुलिस के अनुसार इस गैंग का सरगना शहर किराए का कमरा लेकर के कैम्ब्रिज कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था समाज में रईसी का रुतबा दिखाने और दोस्तों के साथ मौज मस्ती के लिए बाइक चुराता था।

19 वर्षीय नर्सिंग प्रथम वर्ष का छात्र निकला आरोपी

बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेंज आईजी विकास कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन भोकाल के तहत बाइक चोरी को वारदाताओं पर अंकुश लगाने के लिए शहर में चोरी हो चुकी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी फुटेज और आसूचना के आधार के गुड़ामालानी के गोविंद पुत्र राजूराम जाति विश्नोई निवासी धोलीनाडी गुड़ामालानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया आरोपी गोविंद शहर के कैम्ब्रिज कॉलेज में नर्सिंग प्रथम वर्ष का छात्र हैं दोस्तो के साथ मौज मस्ती और समाज में अपना स्टेटस ऊंचा दिखाने के लिए साहिल पुत्र साले मोहम्मद निवासी वली की ढाणी जसे का गांव शिव और जगदीश कुमार पुत्र स्वरूपाराम मेघवाल निवासी गिरल शिव के साथ मिलकर बाइक चोरी करना शुरू किया और चोरी की बाइक को जैसलमेर जिले म्याजलार थाना क्षेत्र के फुलिया गांव निवासी पर्वत सिंह पुत्र छुगसिंह सिंह राजपूत को सस्ते दामों में बेच देते थे और पर्वत सिंह इन बाइक्स को ग्रामीण क्षेत्रों में आगे बेचता था पुलिस ने पर्वत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया हैं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे चोरी की 16 बाइक भी बरामद की हैं पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने 14 बाइक बाड़मेर शहर 1 चौहटन कस्बे और 1 गुजरात राज्य से चुराना स्वीकार किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *